mirzapur

May 08 2024, 19:42

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान, परिजनों में मचा हड़कंप

लालगंज, मीरजापुर। थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत किरहा गांव निवासी सत्यनारायण मोदनवाल की 17 वर्षीय पुत्री मोनिता मोदनवाल ने बुधवार को दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत किरहा गांव निवासी कक्षा 11 की छात्रा मोनिका मोदनवाल पुत्री सतनारायण मोदनवाल दोपहर के समय परिवार के लोग जब सोए हुए थे उसी समय उसने पक्का मकान के दूसरे कमरे में साड़ी से फंदे में लटक कर आत्महत्या कर लिया। चर्चा है कि मां बेटी में कहां सुनी हुई थी जिसे नाराज होकर बेटी दूसरे कमरे में फंदे से लटक गई। इस संबंध में लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि कक्षा 11 की छात्रा मोनिका मोदनवाल विक्षिप्तावस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

mirzapur

May 08 2024, 18:21

बालू लदे ट्रक पर चालक की मिली लाश, परिचालक फरार हत्या का अंदेशा

मीरजापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को रॉबर्ट्सगंज तिराहे के पास बालु लदे ट्रक पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में पता चला कि वह लाश किसी और का नहीं बल्कि ट्रक के चालक की ही है। जिसकी हत्या कर लाश को ट्रक पर ही छोड़ दिया गया था। इस दौरान ट्रक का खलासी गायब मिला है जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक बालू लगे ट्रक के ऊपर एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक संख्या यूपी 63 टी 2527 की छानबीन की तो पता चला कि लाश किसी और कि नहीं, बल्कि राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा 38 वर्ष निवासी शिस्ठाखुर्द थाना मड़िहान की है। जो उसी ट्रक का चालक है। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण, कोतवाली कटरा पुलिस, फोरेंसिक व डॉग स्कॉड टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ट्रक मालिक द्वारा बताया गया कि मृतक ट्रक का ड्राइवर है जिसे उसने 4 दिन पहले ही काम पर ट्रक चलाने के लिए था तथा ट्रक के परिचालक को भी 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था, जो (ट्रक परिचालक) घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक श द्वारा फरार परिचालक की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को लगाया गया है। पुलिस द्वारा मृतक का मोबाइल फोन व नगद धन राशि भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं लोगों में इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है कि आखिरकार चालक की हत्या क्यों और किन परिस्थितियों में की गई है। दूसरी ओर परिचालक खलासी का गायब होना भी मामले को पूरी तरह से संदिग्ध बना रहा है।

आशंका जताई जा रही है कि कहीं खलासी ने ही तो चालक की हत्या नहीं की है।

mirzapur

May 08 2024, 17:17

बिजली का तार जोड़ रहा युवक करेन्ट की चपेट में आने से छत से गिरा,मौत

राजगढ़,मिर्जापुर । राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव में अपनी बहन के घर आया युवक बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे मकान के छत पर खड़ा होकर बिजली का तार जोड़ रहा था।

इसी दौरान करंट की चपेट में आने से युवक झुलस कर मकान की छत से नीचे गिर गया।हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजनों ने एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर कर दिया गया।जिला अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे युवक की मौत हो गयी।

सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैडाड़ गांव निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र लोकई अपनी बहन के घर नदीहार गांव में आया हुआ था।बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बबलू मकान के छत पर खड़ा होकर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। बिजली के करंट का झटका लगने से छत से नीचे मकान के बगल में रखे गए बोल्डर के ढेर पर गिर गया।

जिससे उसके सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एंबुलेंस द्वारा परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय घायल की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिए। मृतक युवक के जीजा राम मूरत ने बताया कि जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक को 5 वर्षीय तथा 3 वर्षीय दो पुत्र हैं। मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत से पत्नी तथा परिजन रोते-रोते बेहाल हो गए।

mirzapur

May 08 2024, 11:57

सर्पदंश से बालक की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़,मिर्जापुर / राजगढ़ थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में मंगलवार को घर के बर्तन निकाल रहे बालक को सर्प ने डस लिया।जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गयी।मृत बालक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।बालक की मौत होने से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बुद्द्वार कि सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिए।

थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी छन्नू का छः वर्षीय पुत्र अंगद मंगलवार को लगभग तीन बजे घर के रैक में रखा बर्तन निकाल रहा था।इसी दौरान रैक में रखे गए बर्तन के बीच छुपा जहरीला सर्प उसे डस लिया। जानकारी होते ही परीजन झाड़ फूंक कराने के लिए बालक को लेकर बघौडा गांव गए।जहां बालक की हालत में सुधार ना होने पर बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे।जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय बालक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिये। बालक के परिजन उसे लेकर सोनभद्र जिला अस्पताल चले गए।

सोनभद्र जिला अस्पताल से रेफर किये जाने पर परिजन बालक को लेकर झाड़फूंक कराने के लिए कछावा बज्र गए।जहा बालक को मृत घोषित कर दिया गया।जिससे परिजन मंगलवार की रात लगभग दो बजे बालक का शव लेकर अपने घर वापस चले गए।एकलौते पुत्र की मौत होने से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।बुद्द्वार कि सुबह पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए।

mirzapur

May 07 2024, 19:35

उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी खंड प्रयागराज के नेतृत्व में ओबरा में चलाया गया गौरैया संरक्षण अभियान

सोनभद्र। सीआईएसएफ पूर्वी खंड प्रयागराज के उपमहानिरीक्षक कौशिक गांगुली के नेतृत्व में

7 मई 2024 को ओबरा में वार्षिक निरीक्षण किया गया। आगमन, निरीक्षण के उपरान्त इकाई के तापीय परियोजना ओबरा के बल सदस्यों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके पश्चात उपमहानिरीक्षक कौशिक गौगुली द्वारा घरों से विलुप्त होती जा रही गौरैया के लिए महापुर्नवास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि घरेलू गौरैया वर्तमान में ध्वनि प्रदूषण, आधुनिकीकरण कीटनाशकों के उपयोग और भोजन की अनुपलब्धता के कारण विलुप्त होने के कगार पर है। घरेलू गौरैया, शहरी या ग्रामीण परिवेश में रह सकती है क्योंकि वे लोगों के आवासों से जुड़ी हुई हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है।

प्रकृति को वापस देने के तरीके के रूप में इन पक्षियों के संरक्षण के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत कौशिक गांगुली उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी खंड -।। प्रयागराज ने सीआईएसएफ इकाई ओबरा ओटीएचपीपी ओबरा में गौरैया पुर्नवास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एचएस शर्मा, कमांडेन्ट ओबरा तापीय परियोजना आशीष पाठक उत्सब ट्रस्ट तथा केऔसुब के अन्यबल सदस्यों ने भाग लिया।

mirzapur

May 07 2024, 19:21

मतदाता जागरूकता की खातिर छात्र-छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली व मानव श्रृंखला

मीरजापुर। नगर के बीएलजे ग्राउंड महुवरियां में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली व मानव श्रृंखला बनाई गई। जो लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ

उनके कला कौशल को भी प्रदर्शित कर रही थी।

रंगोली व मानव श्रृंखला देखने के लिए जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी वहीं लोगों ने इसे खूब सराहा भी है। इस मौके पर तमाम लोग मौजूरहे हैं।

mirzapur

May 07 2024, 18:59

मीरजापुर में चोरी के आरोप में गाजीपुर, बलिया, बक्सर की महिलाएं गिरफ्तार

मीरजापुर। थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 4 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की चेन पीली धातू व नगद धन राशि बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर पर सोमवार को वादिनी मौली डेविड पत्नी वी सिंह निवासिनी मिशन कम्पाउन्ड द्वारा ई-रिक्शा में बैठी 4 अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की चेन चोरी किये जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर विवेचना प्रारम्भ की गई।

दूसरे दिन मंगलवार को उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर क्षेत्र से अंतिमा पत्नी मुन्ना निवासिनी ग्राम बानगांवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, प्रियंका उर्फ पिंका पत्नी अजय कुमार उर्फ बिल्ला निवासिनी सहेड़ी थाना नन्दगंज गाजीपुर, दुर्गा कुमारी पत्नी राजा निवासिनी कोटवा थाना नरही जनपद बलिया व गुड़िया देवी पत्नी अनिल कुमार निवासिनी बिशुनपुरा थाना इटाढ़ी जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनके के कब्जे से 2 अदद चोरी का चेन पीली धातू व नगद 4550 रुपए बरामद किया गया।

mirzapur

May 07 2024, 18:58

चोरी की मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

मीरजापुर। थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

थाना चिल्ह पर सोमवार को चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर निवासी वादी आशीष ओझा पुत्र राजेन्द्र चन्द्र ओझा द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मोबाइल फोन चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर थाना चिल्ह पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। दूसरे दिन मंगलवार को चिल्ह क्षेत्र से आकाश पुत्र साबुलाल व अर्जुन गौतम पुत्र रविशंकर निवासीगण ग्राम जेठूपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 3 अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।

mirzapur

May 07 2024, 18:43

....फिर छली गई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता, मिर्जापुर, रार्वटसगंज सीट पर भाजपा अपना दल उम्मीदवार की घोषणा होते ही शुरू हुई तीखी प्रतिक्रिया

संतोष देव गिरि,मिर्जापुर। विकास के कोरे वायदों से छली जाती आई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता को एक बार पुन छला गया है। लंबे समय से यहां की जनता विकास की आस में टकटकी लगाए बैठी रही है।

यहां के लोगों को सिर्फ मतदान के समय याद किया जाता रहा है। मंगलवार को रार्वट्सगंज, सोनभद्र और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही हड़कंप मच गया।

खासकर मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र की जनता को तो अब यह लगने लगा है कि उनके साथ छलावा किया जा रहा है।

बताते चले कि

मिर्जापुर से भाजपा-अपना दल (एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी तो वहीं रार्वटसगंज लोकसभा क्षेत्र से

छानबे विधायक रिंकी कोल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।

भले ही कहने को अनुप्रिया पटेल ने यह निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया है, लेकिन इसको लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। इससे पहले पकौड़ी लाल कोल को सांसद प्रत्याशी बनाया जाना था, लेकिन उनकी पतोहु को (रिंकी कोल) को प्रत्याशी बना कर सबको चौंका दिया है। हांलाकि देखना यह है कि आगे चलकर यह निर्णय क्या गुल खिलाता है।

mirzapur

May 07 2024, 18:41

चुनाव को प्रभावित करने का किया प्रयास तो होगी कठोरतम कार्यवाही : एसपी

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव एवं बरनरेबुल बूथों, मतदान केन्द्रों का किया गया भ्रमण, निरीक्षण तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्भीक होकर अपने मतों को प्रयोग करने की अपील की गई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव बगही तथा ग्राम जलालपुर माफी के बरनरेबुल बूथों, मतदान केन्द्रों का भ्रमण, निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को किसी के बहकावें में न आने तथा निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मतों का प्रयोग करने तथा अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गई। कहा कि यदि कोई व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन, लालच देकर किसी विशेष को वोट देने का दबाव बनाता है या मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।

यदि कोई व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त भ्रमण, निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक चुनार सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।